Lets accept it shamelessly ,I being not at all unusual , am a person who tries to chase each single free/discounted offer in the market.
Once i was with my husband in "Center One" mall Vashi Navi Mumbai and intended to buy a handbag.I searched many places but none was into "my range" which mostly is just a little less than what is available in that shop
Finally .....
We reached to a small crowded chinese shop with so many ladies like me searching through many items available in that shop , anything you may ask, starting from tooth brush to accessories to shoes to everything and it was there in that shop at so called "reasonable rates" .I went inside with a hope of a "reasonable price" hand bag.
And... i found one , not only one but two three all together in one corner of shop hanging together on a peg !!
I was happy i found them okay in looks and tried to take out one , but "what was that ?" i found it was heavy .It had something EXTRA inside ...with it fully free
I disentangled one bag from others and tried to judge what is there inside, by shape of object , feeling it from outside of bag..judged from its sound that it was steel sound, later recognized it must be some utensil inside and ..........
i was filled with unspoken satisfaction that finally i found a bag, in reasonable range that too with Free tiffin boxes inside ..i was happy in simple words.
I went with the bag to salesman asking for price telling that i liked it and want to buy it .
"whats d price of it ?" i asked
"Its not for sale mam .."he replied
"but why? "i asked with surprise
"They are staff bags mam ....please choose some thing else from the shop ...." he said candidly ...
I was so embarrassed and wanted to hide myself somewhere into dark pit inside ground while putting his bag back to its place.
I just rushed outside that shop where my husband was waiting and
"did you like something ?" he asked
"yes but......"i said ...............:)
Blog to me is a place where tiny-miny ppl like me , who have tiny-miny observation/stories/creations/experiences/thoughts, to share , get a chance,to fetch wide ear .... so i am doing ....hope you will enjoy it !!
About Me
Wednesday, October 27, 2010
...just because i cant give that love to you.....
I am sad
Not because you behaved badly ....
I am sad because
I can not give you "That immense love ...."
which i could have given today....
I love you
But i dont love habbits /ways you possess ....
I am sad
as that air of love
which when crossed me first
before reaching you ....
could not start from here itself today ....
i am sad not because you behaved badly ...
its your concern
i am sad
because i am devoid of that immense love
i could have given you today .........
Not because you behaved badly ....
I am sad because
I can not give you "That immense love ...."
which i could have given today....
I love you
But i dont love habbits /ways you possess ....
I am sad
as that air of love
which when crossed me first
before reaching you ....
could not start from here itself today ....
i am sad not because you behaved badly ...
its your concern
i am sad
because i am devoid of that immense love
i could have given you today .........
भूल से भूल हो गयी.........
ऐसा लगता है की
ऐसा सा लगता हैं की
खुद ही खुद को खुद ही के हाथो से
निकलते देख रही हूँ
खुद ही के हाथो से
फिसलते देख रही हूँ ...
संभाले ना संभल रही हैं
बस जिंदगी का दिया और ....
बाटी धीरे धीरे जल रही हैं
धीरे धीरे जल रही हैं
धीरे धीरे जल रही हैं .........
खुद ही की डोर जो हाथ से सरकती सरकती ..
रोकना चाह उछाल लगायी ...
भागी दौड़ी सब जान लगायी ..
संभाले ना वोह तब संभलती ...बस सरकती सरकती ...
ना जाने कब ........
बस पतंग को ढीले पड़ते हुए देखा ..
गिरते हुए धीरे धीरे कट कर
खुद की पतंग मैं देख रही हूँ ....
फिर लगता की .............
जब बाती में ज़िन्दगी से लड़ने की शक्ति थी ...
जब डोर हाथो में संभल सकती थी
तब ही उस दीपक तले ....
सपनो की चादर बुन लेती तो अच था ...
तब ही उस पतंग को आकाश की
असीम ऊंची दुनिया से मिलवाती तो अच्छा था
आज हवा चलेगी ..और बाती का तेल जलने लगेगा ..
कभी वर्षा शायद बाती को ....समय निकलने का एहसास दिलाने लगे .......
आज शायद ...हवा रुख पलट ले ...
और मेरी पतंग ...को समय के आगे झुकने का एहसास दिलाने लगे ...
और मुझे मेरी नासमझी में छूटी हुई लगाम का एहसास दिलाने लगे ..
भूल से भूल हो गयी
पर समय तो बस चलता ही रहता हैं
चलता ही रहता हैं ....वोह अपनी रफ़्तार में ...
फिर आवाज लगा कर मुझे पूछता की
तुम पीछे क्यों रह गयी ...
तुम पीछे क्यों रह गयी ...
बस मैं यही कह पायी की
भूल से भूल हो गयी ............
भूल से भूल हो गयी ............
ऐसा सा लगता हैं की
खुद ही खुद को खुद ही के हाथो से
निकलते देख रही हूँ
खुद ही के हाथो से
फिसलते देख रही हूँ ...
संभाले ना संभल रही हैं
बस जिंदगी का दिया और ....
बाटी धीरे धीरे जल रही हैं
धीरे धीरे जल रही हैं
धीरे धीरे जल रही हैं .........
खुद ही की डोर जो हाथ से सरकती सरकती ..
रोकना चाह उछाल लगायी ...
भागी दौड़ी सब जान लगायी ..
संभाले ना वोह तब संभलती ...बस सरकती सरकती ...
ना जाने कब ........
बस पतंग को ढीले पड़ते हुए देखा ..
गिरते हुए धीरे धीरे कट कर
खुद की पतंग मैं देख रही हूँ ....
फिर लगता की .............
जब बाती में ज़िन्दगी से लड़ने की शक्ति थी ...
जब डोर हाथो में संभल सकती थी
तब ही उस दीपक तले ....
सपनो की चादर बुन लेती तो अच था ...
तब ही उस पतंग को आकाश की
असीम ऊंची दुनिया से मिलवाती तो अच्छा था
आज हवा चलेगी ..और बाती का तेल जलने लगेगा ..
कभी वर्षा शायद बाती को ....समय निकलने का एहसास दिलाने लगे .......
आज शायद ...हवा रुख पलट ले ...
और मेरी पतंग ...को समय के आगे झुकने का एहसास दिलाने लगे ...
और मुझे मेरी नासमझी में छूटी हुई लगाम का एहसास दिलाने लगे ..
भूल से भूल हो गयी
पर समय तो बस चलता ही रहता हैं
चलता ही रहता हैं ....वोह अपनी रफ़्तार में ...
फिर आवाज लगा कर मुझे पूछता की
तुम पीछे क्यों रह गयी ...
तुम पीछे क्यों रह गयी ...
बस मैं यही कह पायी की
भूल से भूल हो गयी ............
भूल से भूल हो गयी ............
irony that confuses ..
जहा सूखे घडो के ढेर को
लम्बी क़तर में मुह चिड़ाते
देखा प्यासी रोती सूखी आँखों ने
कुआ सूखा , नल है सूखा
चिलचिलाती धुप जलाती
गीली जीभ को भी सूखा रही है
सूखी घास पानी में गूंथे
बूखी रोती मुनिया , छाती पर बांधे
खाली बर्तन टन टन करते टंकार
कर्जा रुपी काली डायन , सीने पर कर रही झंकार
पर बापू किसान , चंद घंटे पहले
आत्महत्या का हुआ शिकार
सड़के कच्ची, बिजली न पहुंचे
भयंकर गरीबी जबड़ो में दबोचे
शिक्षा स्कूल ना समझे जरूरी
बीवी बचो संग , जम कर करो मजूरी ,
तब कोई कहता मेरा देश में कमी है
कमी देश में पानी की और अन्न की
और सबसे भारी कमी धन की ...
यह सच्चाई नहीं , पर है एक सरल बहाना
कमी कमी का डंका बजा कर , ५ साल तक कुर्सी ज़माना
प्रपंच गडा जाता है , कमी का भयंकर
भुवन भवन गगन चूमते , बनते जाते उनके समय पर
क्योंकि जहा एक तरफ का भारत प्यासा
दूजी तरफ है नग्न तमाशा
झुण्ड रैन डांस में नाचे
खेतो का पानी , पैसे वाले नाचने को खींचे
क्योंकि जहा एक तरफ का भारत भूखा
वही सड़कर गलकर ढेरो टन में
फेंका जाता कनक गट्टर में
जहा मुनिया रोये निवाले को एक
भर्ष्टाचार निगले वह मुनिया अनेक
जहा एक तरफ मेरा देश गरीब , कमी धन की जहा बड़ी है
खेलो का बहाना बनाकर , करोड़ो की लूट मची है
स्तादियम फ्ल्योवर ब्रिज और सड़के
पैसो की ज्यों बाड है आई , कहते खुद को फिर भी कड़के
कभी नाम पर चारे के ,कभी नाम पर बन्दूको के
कभी नाम पर खेलो के ,खाया खाया कितना खाया ,
लोभ की गोली खायी, और दुश्चरित्र के चूरन से सब पचाया
यु शर्म करे और सोचे खुद में
जवाब क्या देंगे गर पूछे
मुनिया किसना सुखिया हम से
क्या देश है तुम्हारी निजी जायदाद
लूटा खसोटा भेडियो सा , देख का बस अपना स्वार्थ
एक स्तादियम हजार करोड का
भर पायेगा क्या पेट हमारा
लम्बी क़तर में मुह चिड़ाते
देखा प्यासी रोती सूखी आँखों ने
कुआ सूखा , नल है सूखा
चिलचिलाती धुप जलाती
गीली जीभ को भी सूखा रही है
सूखी घास पानी में गूंथे
बूखी रोती मुनिया , छाती पर बांधे
खाली बर्तन टन टन करते टंकार
कर्जा रुपी काली डायन , सीने पर कर रही झंकार
पर बापू किसान , चंद घंटे पहले
आत्महत्या का हुआ शिकार
सड़के कच्ची, बिजली न पहुंचे
भयंकर गरीबी जबड़ो में दबोचे
शिक्षा स्कूल ना समझे जरूरी
बीवी बचो संग , जम कर करो मजूरी ,
तब कोई कहता मेरा देश में कमी है
कमी देश में पानी की और अन्न की
और सबसे भारी कमी धन की ...
यह सच्चाई नहीं , पर है एक सरल बहाना
कमी कमी का डंका बजा कर , ५ साल तक कुर्सी ज़माना
प्रपंच गडा जाता है , कमी का भयंकर
भुवन भवन गगन चूमते , बनते जाते उनके समय पर
क्योंकि जहा एक तरफ का भारत प्यासा
दूजी तरफ है नग्न तमाशा
झुण्ड रैन डांस में नाचे
खेतो का पानी , पैसे वाले नाचने को खींचे
क्योंकि जहा एक तरफ का भारत भूखा
वही सड़कर गलकर ढेरो टन में
फेंका जाता कनक गट्टर में
जहा मुनिया रोये निवाले को एक
भर्ष्टाचार निगले वह मुनिया अनेक
जहा एक तरफ मेरा देश गरीब , कमी धन की जहा बड़ी है
खेलो का बहाना बनाकर , करोड़ो की लूट मची है
स्तादियम फ्ल्योवर ब्रिज और सड़के
पैसो की ज्यों बाड है आई , कहते खुद को फिर भी कड़के
कभी नाम पर चारे के ,कभी नाम पर बन्दूको के
कभी नाम पर खेलो के ,खाया खाया कितना खाया ,
लोभ की गोली खायी, और दुश्चरित्र के चूरन से सब पचाया
यु शर्म करे और सोचे खुद में
जवाब क्या देंगे गर पूछे
मुनिया किसना सुखिया हम से
क्या देश है तुम्हारी निजी जायदाद
लूटा खसोटा भेडियो सा , देख का बस अपना स्वार्थ
एक स्तादियम हजार करोड का
भर पायेगा क्या पेट हमारा
Subscribe to:
Posts (Atom)